मेरठ:सीबीएसई बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट घोषित किए. जिसमें जिले के एमपीजीएस (MPGS) शास्त्रीनगर की हर्षिता ने साइंस स्ट्रीम से 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. हर्षिता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि स्कूल में जो भी पढ़ाया जाता था, वह उसे रोज घर जाकर पढ़ती थीं. लगातार रिवीजन भी करती थीं और एक शेड्यूल बनाकर नियमित पढ़ती थीं.
विज्ञान विषय के साथ हर्षिता ने शेड्यूल बनाकर हासिल किए 98.6 प्रतिशत अंक
हर्षिता गर्ग का कहना है कि बीटेक करना चाहती हैं और उसके लिए नियमित अध्ययन भी कर रही हैं. फ्री टाइम में म्यूजिक सुनना हर्षिता को पसन्द है. एंड्रॉयड मोबाइल का उपयोग सिर्फ पढाई के लिए बेहद ही कम समय के लिए वह करती है. हर्षिता मानती हैं कि अगर अपनी पढ़ाई और सोशल मीडिया पर बराबर टाइम दे रहे हैं तो गलत नहीं है. लेकिन अगर अगर सोशल मीडिया पर ही ज्यादा समय व्यतीत करते हैं, तो यह एक स्टूडेंट के लिए ठीक नहीं है. इससे पढ़ाई में व्यवधान होगा.
हर्षिता को मिठाई खिलाती उनकी मां रूचि हर्षिता की मां रुचि गर्ग ने बताया कि वह एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका हैं, जबकि हर्षिता के पिता भी केंद्रीय विद्यालय में दिल्ली में कार्यरत हैं. वह कहती हैं कि हम जॉब के साथ साथ बच्चों की पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देते हैं. उन्होंने बताया कि हालांकि, हर्षिता खुद से ही पढाई करती है. हर्षिता की मां ने बताया कि कोविड काल में जब हर्षिता ने 10 पास की थीं, तब भी 97 प्रतिशत अंक पाए थे. वहीं, हर्षिता ने बताया कि अभी जेई मेंस भी दिया था और जेई एडवांस की तैयारी अपने सपने पूरा करने के लिए कर रही है. हर्षिता ने बताया कि एक छोटा भाई है जो कि 10th में है और उसका भी रिजल्ट आज आया है. उसने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
यह भी पढ़ें: सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लखनऊ की आयुषी और अलशिफा का जलवा, जानिए कैसे की तैयारी