मेरठः शहर के हर्षित बंसल ने 17524 हीरों से लैस नायाब घड़ी (Diamond watch in Meerut) तैयार की है. इस घड़ी की कीमत करोड़ों में है. अब तक के सर्वाधिक डायमंड जड़े होने के कारण इस घड़ी ने विश्व कीर्तिमान बनाया है.
मेरठ के युवा हर्षित बंसल ने खास घड़ी तैयार की है. इस घड़ी की विशेषता यह है कि इसमें 373 ग्राम सोना है व 55 कैरेट के 17524 बहुमूल्य हीरे जड़े हुए हैं. किसी एक घड़ी में पूरी दुनिया में सर्वाधिक डायमंड जड़े होने के कारण इसको गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज किया गया है.
हर्षित ने ईटीवी भारत को बताया कि यह वॉच ऑफ फॉर्च्यून है. इसमें 17534 हीरे लगाए गए हैं. इसमें 12 ब्लैक डायमंड लगाए गए हैं जो कि नेचुरल हैं. इसमें सॉलिटेयर भी लगाए गए हैं. वहीं इसमें 113 पीस ब्लू सफायर यानी नीलम लगाए गए हैं. ये बेहद यूनिक हैं. उन्होंने बताया कि इस घड़ी का नाम rarest watch in the universe होने वाला है. उन्होंने दावा किया कि ऐसी घड़ी धरती पर सिर्फ यही है. उन्होंने बताया कि इस घड़ी का नाम बीती 29 दिसंबर को गिनीज वुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस टीम ने दर्ज किया है. इस घड़ी को most diamonds in a single watch नाम दिया गया है. गिनीज बुक में यह अपना नाम दर्ज करा चुकी है.