मेरठ :मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी ने बड़ी जीत हांसिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी अनस को 1 लाख 7 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराया है. जबकि सपा और बसपा क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर ही सिमट गये. इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत कर शहर के विकास को लेकर प्लान साझा किया.
मेरठ में नगर निगम महापौर की कुर्सी पर यहां की जनता ने बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया के सिर जीत का सेहरा बांध दिया. बीजेपी के नवनिर्वाचित महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लुसिव बातचीत में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी के महानगर के संगठन के कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि वह समझते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जो विकास को लेकर कार्य योजनाएं हैं, उसी से जनता बहुत प्रभावित है और इसीलिए उन्हें जनसमर्थन मिला है. उन्होंने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी और बढ़ी है. ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है. महानगर की जनता और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके अब हम विकास के लिए योजनाएं तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि जितना भी यहां का सिस्टम है उसको ठीक किया जाएगा.