मेरठ:जिले में बुधवार सुबह थाना दौराला क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या कर दी. दिन निकलते ही हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने पर थाना दौराला पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार सकौती निवासी परमिंदर रोज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए जाता था. बुधवार को भी वह सकौती नंगली मार्ग पर सुबह करीब साढ़े छह बजे वॉक कर रहा था. इस दौरान वहां बाइक सवार दो हमलावरों ने परमिंदर को कुछ बात करने के लिए रोका और फिर गोली मार दी. परमिंदर को एक के बाद एक पांच गोलियां मापी गईं. गोली लगने से परविंदर की मौके पर ही मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे.