मेरठ: कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार इलाके में देर रात गोली चलने से हड़कंप मच गया. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में कई लोग चोटिल हो गए. सूचना पर एसपी सिटी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गोली पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक ने चलाई.
- गुदड़ी बाजार निवासी समीर, सलमान, अमन आदि के बीच मंगलवार सुबह कुछ विवाद हुआ था.
- पुलिस का कहना है कि सुबह यह विवाद निपट गया, लेकिन देर रात फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
- इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
- पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक ने गोली चलाई.
- पैर में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई.
- एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.