उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दो पक्षों के विवाद में चली गोलियां, पूर्व बसपा सांसद के भाई पर आरोप - कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार में चली गोली

यूपी के मेरठ में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ और गोलियां भी चली. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सीटी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया.

मौके पर तैनात पुलिस फोर्स

By

Published : Sep 11, 2019, 4:08 AM IST

मेरठ: कोतवाली क्षेत्र के गुदड़ी बाजार इलाके में देर रात गोली चलने से हड़कंप मच गया. गोली लगने से दो लोग घायल हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुए पथराव में कई लोग चोटिल हो गए. सूचना पर एसपी सिटी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गोली पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक ने चलाई.

गुदड़ी बाजार इलाके में गोली चलने से मचा हड़कंप
क्या है पूरी घटना
  • गुदड़ी बाजार निवासी समीर, सलमान, अमन आदि के बीच मंगलवार सुबह कुछ विवाद हुआ था.
  • पुलिस का कहना है कि सुबह यह विवाद निपट गया, लेकिन देर रात फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.
  • इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
  • पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूर्व बसपा सांसद शाहिद अखलाक के भाई राशिद अखलाक ने गोली चलाई.
  • पैर में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई.
  • एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें-एक रात में तीन घरों में लाखों की चोरी, दहशत में लोग

दो पक्षों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ था. शाम को दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया, इस दौरान पथराव भी हुआ. दो लोग गोली लगने से घायल बताए गए हैं, मेडिकल जांच में इसकी पुष्टि होगी. पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश नारायण सिंह, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details