उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले मंगेतर ने किया ब्लैकमेल, दूल्हा थाने पहुंच गया - मंगेतर ने किया ब्लैकमेल

मेरठ में शादी से पहले दो परिवारों के बीच पेंच फंस गया. दोनों पक्ष अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गए. लड़के का आरोप है कि उसकी मंगेतर किसी और से प्यार करने का हवाला देते हुए शादी तोड़ना चाहती है. शादी न तोड़ने के एवज में पांच लाख रुपये मांग रही है. वहीं लड़की वालों का आरोप है कि वर पक्ष दहेज की डिमांड कर रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 7:50 PM IST

मेरठ :एक युवक ने अपनी मंगेतर पर शादी से पहले ही ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. युवक का आरोप है कि लड़की और उसके घर वाले शादी के बहाने लोगों से वसूली करते हैं. मंगलवार को एसएसपी को दी गई शिकायत में युवक ने आरोप लगाया कि शादी तय होने के बाद लड़की वक्ष ने अनर्गल आरोप लगाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. रकम देने से मना करने पर पुलिस को झूठी शिकायत दे दी. सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि सच क्या है.

एसएसपी से गुहार लगाने वाला युवक बैंक कर्मचारी है. उसने एसएसपी को दिए शिकायत में बताया है कि उसकी होने वाली पत्नी सगाई के बाद से ही ब्लैकमेल कर रही है. दोनों के घर वालों ने उनकी शादी तय की थी. शादी समारोह के लिए मंडप और हलवाई तक बुक किया जा चुका है और आगामी 3 दिसंबर को शादी की तारीख तय है. युवक ने बताया कि शादी की डेट फाइनल होने के बाद मंगेतर ने किसी और से प्यार करने की बात कहकर रिश्ता तोड़ दिया. जब उसने ऐसा नहीं करने की गुजारिश की तो बदले में 5 लाख रुपयों की डिमांड कर दी.

युवक का आरोप है कि जब उसने पांच लाख की रकम देने से इंकार कर दिया तो मंगेतर और उसके परिवार ने महिला थाने में दहेज और बलात्कार का मुकदमा लिखवाने की शिकायत कर दी. पुलिस अधिकारी भी इस अनोखे मामले को देखकर हैरत में हैं. पुलिस युवक की शिकायत पर जांच कर रही है. सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने कहा कि दोनों पक्षों की तहरीर पर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है .

पढ़ें : सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details