मेरठ: जहां एक तरफ पेड़ पौधों को काटकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बनाई जा रहा हैं, वहीं अशोक गोयल नाम के एक व्यक्ति ने पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी गाड़ी को ग्रीन कार बना दिया. लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए गोयल ने अपनी कार को हरी घास के कारपेट से सजा दिया. जब यह कार रास्ते पर निकलती है तो लोग कार के साथ सेल्फी खींचने लगते हैं.
पर्यावरण का संदेश देती ग्रीन कार जानें कार की खासियत-
- पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी कार को ग्रीन कार बना दिया.
- लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी कार को हरी घास के कारपेट से सजा दिया.
- इस कार के माध्यम से सड़क पर निकल कर लोगों को पर्यावरण का संदेश दे रहा है.
- जब यह कार रास्ते पर निकलती है तो लोग इस कार के साथ सेल्फी लेते हैं.
पर्यावरण बचाने का दे रहे संदेश-
अशोक गोयल का कहना है कि पेड़-पौधे नहीं बचे तो आने वाली नस्लों में खासतौर से आंखों की बीमारी से हो सकती है. आंखों के सामने हमेशा हरा भरा रहे इसलिए उन्होंने अपनी गाड़ी पर प्लास्टिक घास चिपका दी है. शायद आने वाले समय में पेड़ एक ख्वाब बन जाए. इसलिए पर्यावरण को बचाने के लिए मैंने अपनी गाड़ी को ग्रीन घास से भर दिया है. इस कार को बनाने में करीब 15 से 20 हजार रुपये का खर्च आया है.
एक आइडिया ने बदल दिया नजरिया-
इस तरीके से एक कार को बनाकर घुमाया जाए तो लोग पर्यावरण के लिए जागरूक होंगे. आज ये कार चर्चा का विषय बन गयी है. बरहाल हरे रंग की ये कार मेरठ के लोगों के लिए एक अनोखी कार बनी हुई है. जब यह सड़क पर निकलती है तो लोग इसको देखते हैं और कहीं खड़ी हो जाती है तो इसके साथ सेल्फी भी लेने लगते हैं.
यह कार लोगों को एक ग्रीन मैसेज देने की तैयारी है. जो हम लोग सोचते है लोगों को पर्यावरण के प्रति कैसे जागरुक करें उसके लिए यह एक पहल है. इस कार को देखने से एक तो ग्रीन फीलिंग आएगी. साथ ही नजर को ठंडा भी रखेगा
अशोक गोयल, कार मालिक