मेरठ:गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को मेरठ स्थिति शोभित यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी और अमित शाह नहीं होते तो कश्मीर से कभी भी अनुच्छेद 370 नहीं हट सकती थी. उन्होंने कहा कि पीएफआई से सख्ती से निपटना होगा.
कश्मीर की एक संस्था 'जमात' को लेकर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा, "मैंने 20 पेज का पत्र प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को लिखा था कि यदि कश्मीर से आतंकवाद और अलगाववाद समाप्त करना है, तो सबसे पहले जमात पर लगाम कसनी होगी. उन्होंने कहा कि इनके पास मदरसे हैं, इनके पास अनाप-शनाप पैसा है, ये युवाओं को खराब कर रहे हैं".