उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: वाहन स्वामियों को फास्टैग का एक और मौका, 29 फरवरी तक फ्री मिलेगा फास्टैग - मेरठ ताजा खबर

एनएचएआई ने वाहन स्वामियों को फास्टैग बनवाने का एक और मौका दिया है. वाहन स्वामियों के लिए एनएचएआई ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग की रजिस्ट्रेशन की फीस को फ्री कर दिया है.

etv bharat
वाहन स्वामियों को फास्टैग का एक और मौका.

By

Published : Feb 15, 2020, 10:32 PM IST

मेरठ: एनएचएआई ने वाहन स्वामियों को फास्टैग बनवाने का एक और मौका दिया है. एनएचएआई ने वाहन स्वामियों के लिए 15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग मुफ्त किया है. एनएचएआई को उम्मीद है कि इस छूट के बाद वाहन स्वामी अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकेंगे.

वाहन स्वामियों को फास्टैग का एक और मौका.
  • एनएचएआई ने सभी हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर टोल टैक्स देने के लिए फास्टैग प्रणाली शुरू की है.
  • फास्टैग प्रणाली 15 दिसंबर से इसे पूरे देश में सभी वाहनों के लिए अनिवार्य किया गया है.
  • इस योजना के तहत अभी करीब 60 प्रतिशत वाहन स्वामियों ने ही फास्टैग लिया है.
  • टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों को जिन्होंने फास्टैग नहीं लिया है उन्हें कैश लाइन में अपना टोल टैक्स देना पड़ता है.
  • कैश लाइन एक ही होने के कारण उन्हें जाम का सामना करना पड़ता है.

इस कारण उन्हें काफी समय टोल प्लाजा से निकलने में लगाना पड़ रहा है. टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार कुछ समय बाद कैश लाइन भी बंद कर दी जाएगी, इसलिए वाहन स्वामियों को समय से अपना फास्टैग बनवा लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: जूते के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जलकर राख

एनएचएआई ने 15 फरवरी से 29 फरवरी तक फास्टैग की रजिस्ट्रेशन की फीस को फ्री कर दिया है. एनएचएआई टोल प्लाजा से वाहन स्वामी फ्री में अपना फास्टैग ले सकते हैं. वाहन स्वामी को केवल फास्टैग की रजिस्ट्रेशन फीस 100 रुपये की छूट दी गई है, अन्य अकाउंट बैलेंस वाहन स्वामी को पहले की तरह ही जमा करने होंगे.
-प्रदीप चौधरी, टोल मैनेजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details