उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 20 लाख के सोने की लूट - मेरठ में अपराध

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बदमाशों ने सुबह-सुबह लूट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने रास्ते से जा रहे प्रमोद और उसके दोस्त लीलाधर पर हमला कर दिया. इसके बदा उनके पास मौजूद 20 लाख तक का सोना लूट लिया.

सोने की लूट
सोने की लूट

By

Published : Dec 6, 2020, 2:18 PM IST

मेरठ: रविवार की सुबह बदमाशों ने 20 लाख के सोना की लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद बदमाश फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ब्रहमपुरी के रहने वाले प्रमोद कुमार सुबह अपने साथी लीलाधर के साथ सोहराब गेट बस अड्डे पर जाने के लिए निकले थे. उन्हें वहां से अपनी बहन के यहां आगरा जाना था. प्रमोद के पास 375 ग्राम की सोने की ज्वैलरी थी, जबकि लीलाधर के पास करीब 500 ग्राम की ज्वैलरी थी. प्रमोद जब भूमिया के पुल के पास पहुंचा, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर तमंचे की बट से हमला कर उसके पास मौजूद ज्वैलरी लूट ली. पीड़ित प्रमोद ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर दी है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पीड़ित प्रमोद का कहना है ​कि इस दौरान उसका दोस्त लीलाधर भी वहां से फरार हो गया. लूट की सूचना उसने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details