उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: राइफल के दम पर बिना टोल दिए निकले दबंग - up news

मेरठ में एनएच 58 टोल प्लाजा पर बिना टोल दिये साइड लेन से अपनी गाड़ी निकाल रहे दबंगों से जब तैनात कर्मियों ने रोका तो दबंगों ने उन पर राइफल तान दी.

सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Apr 18, 2019, 6:08 AM IST

मेरठ : बिना टोल दिए साइड लेन से अपनी कार निकाल रहे दबंगों को कर्मचारियों के रोकने पर दबंगों ने उन पर राइफल तान दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद थाना दौराला में कार सवारों के खिलाफ तहरीर दी गई है.

टोलकर्मियों पर तानी राइफल.

क्या है पूरा मामला

  • घटना एनएच 58 पर सिवाया टोल प्लाजा की है.
  • बुधवार को टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए साइड लेन से कुछ दबंग अपनी गाड़ी निकाल रहे थे.
  • जब वहां तैनात ​कर्मियों ने कार सवारों को रोका तो दबंग कर्मचारियों के साथ हाथापाई करने लगे.
  • इसके बाद दबंगों ने अपनी राइफल कर्मचारियों पर तान दी.
  • इसके बाद दबंग वहां से धमकी देते हुए चले गए.
  • पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
  • दोनों कारों के नंबर भी सीसीटीवी में कैद हो गए.
  • इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details