उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: नौचंदी मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष की गुंडई, दुकानदारों से की मारपीट

जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने नौचंदी मेले में झूला कर्मचारियों से मारपीट किया. खुद जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह झूला रोकते नजर आए. मेले की लाईट काटकर वहां ठेकेदारों के साथ मारपीट की गई. इसके बाद सभी ठेकेदार सुरक्षा की गुहार लिए विधायक संगीत सोम के आवास पर पहुंचे और अपनी जान का खतरा भी जताया.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगा गुंडई का आरोप.

By

Published : Jun 23, 2019, 11:35 AM IST

मेरठ:सुरक्षा का दम भरने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही उसके दावों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. ऐतिहासिक नौचंदी मेला में मेरठ के जिलाध्यक्ष के गुंडों ने दुकानदारों, बिजली ठेकेदारों और झूला ठेकेदारों से अवैध वसूली की. पैसे न मिलने पर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दुकानदारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जबरदस्ती झूला बंद करा दिया.

जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगा गुंडई का आरोप.

क्या है मामला

  • मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पर झूला ठेकेदार और बिजली ठेकेदारों ने वसूली का आरोप लगाया है.
  • ठेकेदार ने बताया कि उनका ठेका डेढ़ लाख में तय हुआ था, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष उनसे और 50 लाख की मांग कर रहे हैं.
  • पैसा देने से मना करने पर जबरदस्ती मेला नौचंदी की बिजली काट दी गई और आरोप बिजली ठेकेदार पर लगाया गया.
  • झूला ठेकेदार ने कहा कि उसने पैसा देने से मना किया तो जिला पंचायत अध्यक्ष के गुंडे मारपीट करने लगे और जबरदस्ती झूला बंद करवाने लगे.
  • सभी ठेकेदार सरधना विधायक संगीत सोम के आवास पर गए, जहां उन्होंने कुलविंदर सिंह से अपनी जान का खतरा बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details