मेरठ: जिले में सड़क पर गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार की रात बीच सड़क पर दो पक्ष थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर मामूली बात को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद सड़क पर खूनी संघर्ष देखने को मिला. यह सारा तमाशा थाने के सामने हो रहा था. हर पल मुस्तैद रहने का दावा करने वाली मेरठ गंगानगर थाना पुलिस अपने ही थाने के आगे नदारद नजर आई.
मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र के पॉश इलाके का है. गंगानगर थाने से कुछ ही कदमों की दूरी पर शराब का ठेका है. यहां शराबियों की महफिल हर रोज जमती है. इससे यहां की सड़को पर हमेशा जाम लगा रहता है. रविवार की रात सड़क पर साइड न देने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान मारपीट और गाली-गलौच भी हुई. सड़क पर काफी देर तक मारपीट का सिलसिला चलता रहा.