मेरठ: बुधवार को जिला पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू की हत्या का खुलासा कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी भी 50 हजार का इनामी बदमाश है. एसएसपी ने बताया कि हत्या एक भांग का ठेका चलाने वाले व्यक्ति के कहने पर की गई थी.
मेरठ: हिस्ट्रीशीटर राजू मर्डर केस का खुलासा, 50 हजार का इनामी निकला हत्यारा - raju murder case in meerut
जिले की पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर राजू मर्डर केस का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या में शामिल आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी 50 हजार का इनामी बदमाश है.
![मेरठ: हिस्ट्रीशीटर राजू मर्डर केस का खुलासा, 50 हजार का इनामी निकला हत्यारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3354214-thumbnail-3x2-image.bmp)
जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.
जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी.
पुलिस ने किया खुलासा
- थाना कोतवाली क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर राजू की करीब एक महीने पहले गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
- पुलिस की जांच के दौरान पता चला कि हत्या में राजेश नाम के एक बदमाश का हाथ है.
- इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में राजेश ने स्वीकार किया कि उसने ही राजू की हत्या की थी.
राजेश भी 50 हजार का इनामी बदमाश है. पूछताछ में राजेश ने पुलिस को बताया कि हत्या भांग का ठेका चलाने वाले सलाउददीन के कहने पर की गई थी. राजू भांग ठेकेदार सलाउददीन से जबरन पैसों की वसूली करता था, यह बात सलाउददीन ने राजेश को बताई, इसके बाद राजेश ने राजू के हत्या की वारदात को अंजाम दिया. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही सलाउद्दीन को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
- नितिन तिवारी, एसएसपी मेरठ