उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में प्रेमिका ने शादी से किया इंकार तो प्रेमी ने कर दी हत्या - girlfriend murdered in meerut

मेरठ में प्रेमिका ने शादी करने से इंकार कर दिया. इस बात से गुस्साएं प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. वहीं, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

प्रेमी ने कर दी हत्या
प्रेमी ने कर दी हत्या

By

Published : Dec 26, 2022, 7:38 PM IST

मेरठ:शादीशुदा महिला का प्रेमी से शादी करने से इनकार करना उसकी हत्या की वजह बन गया. मेरठ में ब्यूटी पार्लर संचालिका का शव घर में मिलने से सनसनी फैल गई. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की तो मामला खुल गया. कहा जा रहा है कि शादी न करने के चलते प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की है. पुलिस ने जब और गहनता से तहकीकात की तो महिला के अवैध संबंध उजागर हो गए. पुलिस के मुताबिक प्रेमी ने घर में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर संचालिका अपने पति से अलग रहती थी. दोनों के बीच पिछले काफी समय से गृह क्लेश को लेकर विवाद चल रहा था. लेकिन इसी दौरान महिला की मुलाकात पास ही के गांव के शिवा से हो गई. इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चलने लगा. इसी के चलते एक दिन शिवा ने प्रेमिका के आगे शादी करने का प्रस्ताव रख डाला. लेकिन महिला ने इंकार कर दिया. बस यही बात शिवा को नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका की हत्या की साजिश रच डाली. प्लानिंग के तहत शिवा ने प्रेमिका के घर में घुसकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस महिला के संबंध कुछ और लोगों से भी थे और यह बात भी शिवा को पता चल गई थी.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा कि, आरोपी शिवा प्रेमिका से शादी करने का दबाव बना रहा था. महिला शादी करने के लिए मना कर रही थी. जिसको लेकर दोनों में तनातनी चल रही थी. हत्या करने से पहले उसने अपनी मां को फोन किया और कहा कि ये बेवफा हो गई. आज में इसकी हत्या कर दूंगा. इसके बाद शिवा ने महिला के मुंह पर कपड़ा बांधकर हत्या कर दी और फरार हो गया. आगे का कहा कि, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details