उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्वॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए छात्रा ने रची अपनी अपहरण की कहानी, ऐसे हुआ खुलासा

मेरठ में एक स्कूली छात्रा ने अपने अपहरण की ऐसी झूठी साजिश रची कि परिवार से लेकर पुलिस तक की टेंशन बढ़ गई. आनन-फानन में पुलिस ने भी 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल दिए, लेकिन पुलिस को ऐसा कोई सबूत हाथ नहीं लगा जिससे उसकी बात पर एतबार किया जाता. जानिए पुलिस ने इस अपहरण की गुत्थी को कैसे सुलझाया.

ऐसे हुआ खुलासा
ऐसे हुआ खुलासा

By

Published : Dec 17, 2022, 4:04 PM IST

मेरठ:जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. कक्षा 12वीं की छात्रा ने प्रेमी के साथ भागने और शादी करने के लिए अपने ही अपहरण की ही झूठी पटकथा लिख डाली. परिजनों ने टीपी नगर थाने में जाकर बेटी द्वारा बताई गई बात का भरोसा करके अज्ञात 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. मामले की जांच- पड़ताल के बाद जो खुलासा हुआ उससे पुलिस वाले भी हैरान रह गए.

7 गुंडों पर लगाया था अपहरण का आरोप
पुलिस के मुताबिग टीपीनगर के रहने वाले सख्स ने अपनी 16 वर्षीय किशोरी के के साथ थाने में उसकी किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. पिता ने शिकायत की थी कि उनकी बेटी 16 साल की है, जो कि 12वीं की स्टूडेंट है. 16 दिसंबर को बेटी दोपहर 3 बजे घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, तभी 7 गुंडों ने चाकू की नोंक पर उसका अपहरण किया था. छात्रा ने भी पुलिस को बताया कि वह ट्यूशन पढ़ने माधवपुरम जाती है. 16 दिसंबर को जैसे ही वह नई बस्ती आईटीआई के सामने मंदिर पर पहुंची तो वहां काले रंग की मोटर साइकिल सवार 2 युवकों और ईरिक्शा में सवार करीब 5 गुंडों ने उसे खींच लिया था.

पिता को गुमराह कर रही थी बेटी
टीपीनगर थाना पुलिस (TP Nagar Police Station) के अनुसार, छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत में बताया था कि गुंडें उनकी बेटी को चाकू की नोंक पर किडनैप कर ई रिक्शा में ले गए. लेकिन जैसे ही गुंडे ईरिक्शा लेकर माधवपुरम चौराहा (Madhavpuram Square) तक पहुंचे तो वहां जाम लगा था. इसी जाम का फायदा उठाकर उनकी बेटी किसी तरह उस ई-रिक्शा से कूदकर जान बचाकर वहां से भाग गई थी. पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी ने बताया है कि उसने ई-रिक्शा से उतरते वक्त काफी शोर भी मचाया था ताकि उसे कोई बचा सके, जिससे गुंडे डर कर भाग गए, बाकी कोई नजदीक नहीं आया.

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी लेकिन नहीं मिला सुराग
दिनदहाड़े हुई इस घटना की बात को एक पिता के मुंह से सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए और इस मामले में तत्काल आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज आदि को खंगालने में जुट गए. इस पूरे मामले में हर उस जगह पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले, जहां-जहां किशोरी के द्वारा अपहरण की जगह और जहां-जहां से निकलकर जाना बताया गया. पुलिस को जब कहीं भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा तो उन्हें किशोरी द्वारा बताई गई बातें झूठी होने का अंदेशा हुआ. छात्रा को अपने एक बॉयफ्रेंड के साथ जरूर सीसीटीवी कैमरे में घूमते हुए पाया गया. कहीं भी ऐसा कोई साक्ष्य पुलिस को हासिल नहीं हुआ, जिससे यह सिद्ध हो पाता कि उसके अपहरण की कोशिश की गई है.

पुलिस के दोबारा पूछने पर छात्रा ने उगल दिया सच
स्थानीय पुलिस को अनुसार जब सीसीटीवी से किसी तरह की घटना न होने की पुलिस ने पुष्टि कर ली तो फिर छात्रा और उसके पिता से पूछताछ की गई. पुलिस ने जब छात्रा से घटना की सिलसिलेवार टाइमिंग समेत वहां की फुटेज चेक की तो छात्र पर जवाब देते न बना. अंत में झूठ पकड़ता देख वो घबरा गई और उसने कुबूल कर लिया कि अपने ब्वॉयफ्रेड से शादी करने की खातिर उसने झूठी कहानी रची थी.

ब्वॉयफ्रेंड को घर वाले नहीं करते पसंद, इसलिए बनाया प्लान
छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह सौरभ नाम के एक लड़के से 4 साल से प्यार करती है, उसके साथ ही जाना चाहती थी. लेकिन घरवाले उसके ब्वॉयफ्रेंड को पसंद नहीं करते हैं. इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ जाने का प्लान बना लिया था. छात्रा ने कबूल किया कि वह सौरभ के साथ जाने वाली थी, इसलिए उसने अपनी किडनैपिंग की फर्जी कहानी बनाई थी. अब इस मामले में टीपी नगर थाना प्रभारी से लिखित में किशोरी के पिता ने माफी मांगते हुए अपनी तहरीर वापस ले ली है.

यह भी पढ़ें-पत्नी की हत्या कर आत्महत्या दिखाने की कोशिश, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details