उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर की कुर्सी पर बैठी छात्रा - थाना टीपी नगर मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में थाना टीपी नगर में एक छात्रा एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर बनकर कुर्सी पर बैठी. उस दौरान छात्रा ने जनता की समस्याओं का समाधान भी किया.

पुलिस ऑफिसर की कुर्सी पर बैठी छात्रा
पुलिस ऑफिसर की कुर्सी पर बैठी छात्रा

By

Published : Oct 24, 2020, 8:01 PM IST

मेरठ: जिले के थाना टीपी नगर में शनिवार को एक छात्रा एक दिन के लिए पुलिस ऑफिसर की कुर्सी पर बैठी. छात्रा ने समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं का निस्तारण किया. यहां थानेदार ने बच्चों को पुलिसिंग के नियम-कानून बताए.

पुलिस ऑफिसर की कुर्सी पर बैठी छात्रा

कई समस्याओं का किया निस्तारण
उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति चला रही है. ऐसे में मेरठ के थाना टीपी नगर में कुछ छात्राएं पहुंची और पुलिस की कार्यप्रणाली जानने की इच्छा जाहिर की. इस पर एक लड़की ने थानेदार को अपना पुलिस ऑफिसर बनने का सपना भी बताया. तब लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए थानेदार ने उस छात्रा को 1 दिन के लिए पुलिस ऑफिसर बनाकर उसका सपना पूरा किया. अहम बात यह है कि इस दौरान छात्रा ने एक ही दिन में कई समस्याओं का निस्तारण कर डाला. इस दौरान सभी छात्राओं को पुलिस के गुण भी सिखाए गए. थाने में पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली के बारे में भी बताया गया.

लोगों की समस्या सुनते हुए कई गंभीर मामले भी सामने आए. मर्डर और जमीन-जायदाद जैसे मामलों में भी छात्रा ने तत्काल समस्याओं का निस्तारण किया और फरियादी संतुष्ट होकर अपने घर वापस लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details