उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: प्यार में नाकाम आशिक ने युवती को मारी गोली, 18 अप्रैल को थी शादी - हत्या

मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवती की मौत के बाद रोते परिजन

By

Published : Apr 1, 2019, 6:38 PM IST

मेरठ :जनपद के थाना गंगानगर क्षेत्र में दो सगी बहनों को गोली मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.इस घटना में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला सोमवार का है, जहां सुबह आरोपी युवक दीपक सबसे पहले युवती दर्शिता के घर गया और एक तरफा आशिकी के चलते उसे गोली मार दी. बीच-बचाव में आई छोटी बहन को भी आरोपी युवक ने गोली मारकर घायल कर दिया है.

मामले की जानकारी देते एसएसपी नितिन तिवारी

इस घटना में बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों बहनों की मां भी घायल हो गई हैं. हालांकि, पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है.

18 अप्रैल को थी शादी

बता दें कि, आरोपी दीपक यूपी पुलिस में ही तैनात एक कॉन्स्टेबल का पुत्र है. पुलिस के अनुसार, मृतका की आगामी 18 अप्रैल को शादी होनी थी. परिवार वालों ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई बार मृतका और उसकी छोटी बहन को परेशान करता था, जिसके चलते उसने एक बार माफ़ी भी मांगी थी. हालांकि, आज सुबह उसने इस घटना को अंजाम दे डाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details