मेरठ: सिविल सर्विस की तैयारी कर रही एक युवती को ऑनलाइन दोस्ती में धोखा मिला है. युवक ने युवती से फेसबुक के जरिए पहले फ़्रेंडशिप की, उसके बाद उससे शारिरिक संबंध बनाए. जब युवती ने शादी के लिए कहा तो युवक ने इनकार कर दिया. अब पीड़िता थानों के चक्कर काट कर इंसाफ मांग रही है. युवती का कहना है कि आरोपी ने उसकी जिंदगी बर्बद कर दी है.
गंगानगर क्षेत्र निवासी युवती ने शिकायत की है कि वह मेरठ में किराए के मकान में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रही है. कुछ समय पूर्व उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए जागृति विहार कालोनी निवासी युवक से हुई. युवक ने उसको झांसे में लेकर एक होटल में बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब उसने युवक से शादी की बात कही तो उसने इनकार कर दिया.
युवती का आरोप है कि युवक उसको अपने घर भी ले गया था. युवती ने जब अपनी शादी की बात उसकी मां से कही तो उन्होंने भी बुरा भला कहा और जाति सूचक शब्द भी कहे. युवती का कहना है कि जब से शादी की बात कही है तब से ही उसे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं, जिसकी वजह से उसकी पढ़ाई भी छूट चुकी है. कोचिंग जाना बंद हो गया है.
पीड़िता ने थाना नोचन्दी में अपनी शिकायत दी है. साथ ही मेरठ एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी मेरठ ने युवती को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. थाना प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. युवती की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग से रेप के दोषी भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को आज कोर्ट सुनाएगी सजा, पीड़िता के भाई ने मांगा मुआवजा, विधायकी जा सकती है