मेरठःजिले के एक मैरिज होम में जब घराती और बाराती जश्न में डूबे थे, तभी एक युवती लापता हो गई. जब परिजन युवती की तलाश शुरू की तो उसका शव एक कमरे के बाथरूम में मिला. सीए की तैयारी कर रही युवती का शव ही मिलते ही जश्न मातम में बदल गया. वहीं, युवती के परिजनों ने एक व्यक्ति पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई भी कर दी. यह सनसनीखेज घटना थाना भावनपुर क्षेत्र पर स्थित एक मैरिज होम का है. हालांकि घटना के करीब 10 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.
जिले के थाना भावनपुर क्षेत्र में स्थित सोमवार देर शाम आयोजित शादी समारोह के दौरान जब युवती नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. घंटों की छानबीन के बाद मंडप में बने एक कमरे के बाथरूम में युवती का शव बदहवास हालत में बरामद मिला. जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए. आनन-फानन में हत्या की सूचना पुलिस को दी गई. वहीं, जिस कमरे में शव बरामद हुआ, उसी में एक रवि बालियान नाम का व्यक्ति सोया हुआ था.
इसे भी पढ़ें-युवक की खुदकुशी के मामले में एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड किया