उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, थाने में नहीं हुई सुनवाई - मेरठ पुलिस

मेरठ से एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया है. परिवारवालों की शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

नाबालिग के साथ दुष्कर्म
नाबालिग के साथ दुष्कर्म

By

Published : Jan 6, 2021, 5:37 PM IST

मेरठ:मेरठ के थाना इंचौली अंतर्गत कस्बा लावड़ में पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने घर मे घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म कर डाला. वारदात को अंजाम देकर युवक मौके से भाग गया. पीड़िता के पिता ने वारदात के संबंध में थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराना तो दूर उनकी सुनवाई तक नहीं की. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पहुंच हंगामा किया. हंगामा कर रहे परिजन आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर युवती को मेडिकल के लिए भेज दिया है.

पड़ोसी ने किया दुष्कर्म
थाना इंचौली इलाके के कस्बा लावड़ के एक मोहल्ले में किशोरी घर में अकेली थी. मंगलवार को उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे. इसी बीच पड़ोस का रहने वाला युवक विशु उनके घर मे घुस आया. आरोप है कि युवक ने किशोरी को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. जाते समय किसी को बताने पर जान से मारने और मोहल्ले से निकलवाने की धमकी दी. शाम को किशोरी के माता-पिता घर पहुंचे तो, पीड़िता ने उन्हें पूरी बात बताई.

थाने में नहीं हुई सुनवाई

पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी के साथ हुई दरिंदगी की शिकायत लेकर वे इंचौली थाने पहुंचे तो वहां उनकी सुनवाई नही हुई. थाना अध्यक्ष ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखना तो दूर पीड़िता का मेडिकल तक नहीं कराया. उल्टा युवती के भाई को ही थाने में बिठा लिया. उन्होंने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक विशु पहले से ही उनकी बेटी पर गलत नजर रखता था. कल उसने किशोरी के घर पर अकेले होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म कर डाला. किशोरी ने इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसको पीटा.

एसएसपी दफ्तर पर किया हंगामा
थाने में पीड़िता के परिवार की सुनवाई नहीं हुई तो नाराज परिजन एसएसपी कार्यालय पहुंच गए. वहां महिलाओं और पुरुषों ने इंचौली थाना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा किया. परिजनों ने एसपी देहात को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी बेटी के साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया है. शिकायत के बाद भी पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की है. उल्टा युवती के भाई को ही थाने में बिठा लिया. आरोपी के परिजन शिकायत करने पर फोन करके जान से मारने और कस्बे से भगाने की धमकियां दे रहे हैं.

आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कराई जा रही है. जानकारी के मुताबिक आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है. युवक के बालिग-नाबालिग होने की भी जांच की जा रही है. पीड़ित युवती को मेडिकल के लिए भेज आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details