उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दबंग करता था छात्रा से छेड़छाड़, छोड़ी पढ़ाई - मेरठ समाचार

उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र में इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसके मोहल्ले का एक दबंग छेड़छाड़ करता है, जिससे परेशान होकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया है. पीड़ित के परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

दबंग से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई.

By

Published : Aug 6, 2019, 9:49 AM IST

मेरठ: जिले के थाना खरखौदा क्षेत्र में एक इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दबंग के छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. छात्रा इतनी डरी हुई है कि उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है. दबंग से परेशान होकर पीड़ित का परिवार घर में कैद होने के लिए मजबूर है. पीड़ित के परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

दबंग से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई.

क्या है मामला

  • मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का है.
  • जहां इंटरमीडिएट में पढ़ने वाली एक छात्रा को उसके मोहल्ले का एक दबंग उसके साथ छेड़छाड़ करता है.
  • पीड़िता के घर में घुसकर उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे आहत होकर लड़की ने स्कूल जाना बंद कर दिया.
  • परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन हैरत की बात यह है पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
  • छात्रा ने पढ़ाई भी छोड़ दी है, जबकि छात्रा अब दहशत के साए में घर में ही कैद होकर रहने के लिए मजबूर है.
  • पीड़ितों ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
  • पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details