मेरठ:जनपद में एक युवती के साथ गैंगरेप किए जाने की बात सामने आई है. आरोप है कि राष्ट्रीय हिंदू युवा वाहिनी की एक महिला नेता ने अपने घर में युवती का कथित गैंगरेप कराया है. हिंदू युवा वाहिनी की नेता पर आरोप है कि उसके बेटे और देवर ने नशीला पदार्थ देकर युवती को बेहोश किया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया. मेरठ के पल्लवपुरम् थाने में संगठन की महिला नेता मीनाक्षी चौहान को भी आरोपी बनाया गया है.
पीड़िता ने बताया कि 15 जुलाई को वारदात के दिन मीनाक्षी घर में मौजूद थी तभी उसका बेटा अनिकेत चौहान अपने साथी अजय चौहान के साथ वहां आया. मीनाक्षी के इशारे पर युवती को कोल्ड ड्रिंक दी गई, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई. उसके बाद अजय चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसकी जब बेहोशी टूटी तो अनिकेश उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था. जब पीड़िता ने विरोध किया तो अजय चौहान ने उसे तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने वारदात का वीडियो बना लिया और धमकी दी.