उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला युवती का शव, आत्महत्या की आशंका - मेरठ ताजा खबर

यूपी के मेरठ के थाना भागलपुर क्षेत्र के कोरल स्प्रिंग कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया. परिजन युवती को लेकर अस्पताल पहुंचे तो और डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला युवती का शव.

By

Published : Mar 2, 2020, 8:19 AM IST

मेरठ:जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में युवती के मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जब युवती के परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो और डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामला थाना भावनपुर क्षेत्र के कोरल स्प्रिंग कॉलोनी का है.

संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मिला युवती का शव.
  • मामला मेरठ के थाना भागलपुर क्षेत्र के कोरल स्प्रिंग का बताया जा रहा है.
  • जहां काफी समय से शामली की रहने वाली स्नेहा रह रही थी.
  • घर पहुंचे परिजनों ने जब युवती को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया है तो इलाज के लिए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.
  • जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: स्वाइन फ्लू के बाद डेंगू से बचाव के लिए प्रशासन ने कसी कमर, शुरू किया विशेष अभियान

हालांकि इस पूरी घटना के बाद पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो प्रथम दृष्टि में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है. अन्य चीजें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details