मेरठ: मेरठ जिले के परतापुर क्षेत्र में एक बर्फ फैक्ट्री में गैस का रिसाव होने से स्थानीय लोग परेशान हो गये. लोग अपने घरों से बाहर निकलकर स्टेशन पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर फायर कर्मी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
मेरठ: गैस के रिसाव से मचा हड़ंकप, लोग घरों से निकले बाहर
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बर्फ फैक्ट्री में गैस का रिसाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गैस रिसाव की सूचना जब स्थानीय लोगों ने दी. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी कई बार गैस का रिसाव हो चुका है. इसकी शिकायत भी लोगों ने की, लेकिन बर्फ फैक्ट्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. शनिवार शाम को जब अचानक गैस का रिसाव हुआ तो लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन होने लगी. इसके बाद लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान की ओर भागे. कुछ लोग पास ही स्थित रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.
फायर बिग्रेड कर्मचारियों को भी मौके पर बुला लिया गया. फायर बिग्रेड की टीम गैस रिसाव को बंद करने के लिए जुट गई. इस घटना से मौके पर अफरातफरी का माहौल दिखा.
कल्लू, स्थानीय निवासी