मेरठःजिले के टोपीनगर इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर फट गया. सिलेण्डर फटने से रसोईघर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में परिवार के 7 लोग झुलस गए हैं, जिन्हें आसपास के लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मेरठ में खाना बनाने के दौरान फटा गैस सिलेण्डर, महिला समेत सात घायल - मेरठ ताजा खबर
20:17 April 25
मेरठ जिले के टोपीनगर इलाके में खाना बनाते समय गैस सिलेण्डर फट गया. इस हादसे में परिवार के 7 लोग झुलस गए हैं.
जानकारी के मुताबिक टीपी नगर इलाके में सोमवार रसोईघर में एक महिला खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस लीक होने से सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से गैस सिलेण्डर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ. आसपास के लोगों ने बताया की अचानक तेज धमाके की आवाज सुनी गई. बहुत देर तक तो यही नहीं पता चला कि आखिर हुआ क्या है. बाद में पता चला की पड़ोस के मकान में सिलेंडर फटने से हादसा हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह रसोई की आग बुझाकर काबू पाया. पूरे मामले में पुलिस घटना की जांच कर रही है.
पढ़ेंः गोंडल की सीमेंट फैक्ट्री में वेल्डिंग के दौरान हुआ हादसा, 3 की मजदूर की मौत
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप