मेरठ:अब तक आपने खाने को कूड़े में फेंकने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन मेरठ के युवाओं ने मिलकर एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, जिले में कुछ युवाओं ने कूड़े के बदले खाना देने की पहल की है. एक एनजीओ के माध्यम से स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए घरों से निकलने वाले कूड़े के बदले यह लोग जरुरत मंद लोगों को खाना खिला रहे हैं.
इस अनोखे अभियान को स्वच्छता 'वेस्ट टू फूड' कैफे का नाम दिया गया है. एनजीओ संचालन आयुष मित्तल ने बताया कि कूड़े को रिसाइकल करके खाद बनाई जाती है. साथ ही लोगों को कूड़े के बदले खाना देकर एक नई शुरुआत की गई है. 'वेस्ट टू फूड' कैफे के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है. यह देश में अब तक का दूसरा कैफे है. इससे पहले झारखंड के अम्बिकापुर में इस तरह का अभियान चलाया जा चुका है.