उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 'वेस्ट टू फूड' कैफे की अनोखी पहल, कूड़ा लाओ मुफ्त खाना खाओ - कूड़ा लाओ मुफ्त खाना खाओ

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में युवाओं ने मिलकर एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, एनजीओ के माध्यम से यह लोग कूड़े के बदले खाना दे रहे हैं.

etv bharat
वेस्ट-टू-फूड कैफे की अनोखी पहल.

By

Published : Dec 19, 2019, 8:10 AM IST

मेरठ:अब तक आपने खाने को कूड़े में फेंकने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन मेरठ के युवाओं ने मिलकर एक सराहनीय कदम उठाया है. दरअसल, जिले में कुछ युवाओं ने कूड़े के बदले खाना देने की पहल की है. एक एनजीओ के माध्यम से स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाते हुए घरों से निकलने वाले कूड़े के बदले यह लोग जरुरत मंद लोगों को खाना खिला रहे हैं.

वेस्ट-टू-फूड कैफे की अनोखी पहल.

इस अनोखे अभियान को स्वच्छता 'वेस्ट टू फूड' कैफे का नाम दिया गया है. एनजीओ संचालन आयुष मित्तल ने बताया कि कूड़े को रिसाइकल करके खाद बनाई जाती है. साथ ही लोगों को कूड़े के बदले खाना देकर एक नई शुरुआत की गई है. 'वेस्ट टू फूड' कैफे के नाम से यह अभियान चलाया जा रहा है. यह देश में अब तक का दूसरा कैफे है. इससे पहले झारखंड के अम्बिकापुर में इस तरह का अभियान चलाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- गोरखपुर: 'प्लास्टिक मुक्त भारत' की ओर शिवम का कदम, प्लास्टिक से बनेगा ईंधन

सड़क पर कूड़ा उठाने वाले लोग खाने के लिए मोहताज रहते हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों की भीड़ इस स्टॉल पर बढ़ती जा रही है. जो लोग कूड़ा नहीं भी लाते है उन्हें पांच रुपये प्लेट के हिसाब से खाना दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details