मेरठ:उत्तर प्रदेश के गंगानगर की रहने वाली छात्रा यूक्रेन से वापस अपने वतन लौट आई है. युद्ध की वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केंद्र सरकार लगातार ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से छात्रों को वापस लाने में जुटी है. बता दें कि यूक्रेन में पढ़ाई करने गए कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश मेरठ जिला के गंगानगर की रहने वाली छात्रा स्वेता सैनी कई छात्रों के साथ देश वापस आई हैं. स्वेता सैनी ने यूक्रेन से भारत आने तक के सफर में हुईं परेशानियों के बारे में बताया. स्वेता यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही थीं. युद्ध के चलते यूक्रेन की हालत खस्ता हो गई है. वे जिस मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं, वह भी युद्ध में ज्यादातर जमीदोंज हो गया है.