मेरठः एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव की अगुवाई में बुधवार को थाना ब्रहमपुरी पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित सूर्यापुरम कॉलोनी के एक मकान में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली किताबें बरामद कीं. साथ ही पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. एएसपी ने इस मामले में पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
पुलिस ने घटना की जानकारी NCERT के अधिकारियों को दी है. पुलिस को कुछ समय से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि ब्रह्मपुरी में सूर्यापुरम कॉलोनी में NCERT की नकली किताबों का कारोबार चल रहा है. इसके बाद ब्रह्मपुरी पुलिस ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.
मकान के अंदर से लाखों रुपये की किताबें मिलीं. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सूर्यापुरम, रहीशुद्दीन, आबिल और सत्येन्द्र कुमार हैं. अभियुक्तों के पास से नकली, कूटरचित NCERT की 3470 किताबें और एक टाटा मैजिक (छोटा हाथी) वाहन बरामद किया गया. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है.