उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गेल की गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप, टला बड़ा हादसा - गेल

मेरठ जिले में भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की गैस पाइप लाइन जेसीबी मशीन से पेड़ उखाड़ने के दौरान फट गई, जिससे गैस का रिसाव होने लगा. हादसा गंगानगर इलाके का है. गैस पाइप लाइन लीक होने की सूचना पर गंगानगर इलाके में अफरातफरी मच गई. गनीमत रही कि बचाव दल ने समय रहते सब इंतजाम कर लिए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

गेल की गैस पाइप लाइन लीक.
गेल की गैस पाइप लाइन लीक.

By

Published : Mar 14, 2021, 2:11 AM IST

मेरठ: जिले के गंगानगर इलाके में शनिवार को भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (गेल) की गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि बचाव दल ने समय रहते सब इंतजाम कर लिए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि गैस लीक होने से करीब तीन घंटे तक रसोई गैस की आपूर्ति ठप रही. वहीं सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

गेल की गैस पाइप लाइन लीक.

जेसीबी मशीन से फटी गेल की गैस पाइप लाइन
बता दें कि शनिवार को गंगानगर इलाके में मेरठ विकास प्राधिकरण द्वारा वाटर पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य कराया जा रहा था. इस दौरान जेसीबी मशीन से बीच रास्ते में पड़ने वाले पेड़ों को जड़ उखाड़ने का काम किया जा रहा था. पेड़ उखाड़ने के दौरान ही जेसीबी से गेल की गैस पाइप लाइन फट गई और तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. करीब 15 मिनट तक गैस का रिसाव होता रहा. लोगों द्वारा इसकी सूचना गेल गैस कंपनी के अधिकारियों को दी गई.

बचाव दल ने गैस रिसाव पर पाया काबू
सूचना मिलने पर आनन-फानन में कंपनी के कर्मचारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं सूचना मिलते ही फायर ब्रेगिड की कई गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. आनन-फानन में बचाव दल ने समय रहते सब इंतजाम कर लिए. हालांकि पाइप लाइन को दुरुस्त करने में थोड़ा समय जरूर लगा. गैस रिसाव से आसपास की कई कॉलोनियों में रसोई गैस आपूर्ति सुचारू होने में तीन घंटे से भी ज्यादा वक्त लग गया.

बड़ा हादसा टला
गेल गैस लिमिटेड के महाप्रबंधक विनय कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त पाइप को दुरुस्त कर लिया गया है. समय रहते बचाव दल ने गैस रिसाव पर काबू पा लिया. इलाके की गैस आपूर्ति सुचारू कर दी गई है. बड़ी बात ये है कि इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी नही हुई. वहीं कंपनी के कर्मचारी का कहना है कि अगर समय पर गैस लीकेज को नहीं रोका जाता तो आसपास के इलाके के गुजरने वाले लोग बड़े हादसे का शिकार हो सकते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details