मेरठ:काफी समय से दर्शकों को अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर- 2 का इन्तजार था. शुक्रवार को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है. फिल्म लोगों को खासी पसंद आई है. ईटीवी भारत ने फिल्म का पहला शो खत्म होने पर लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली. आइए जानते हैं लोगों का इस फिल्म को लेकर क्या कहना है.
मेरठ में तो खासतौर से छोटे-बड़े तमाम सिनेमा हॉल्स और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाले दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इतना ही नहीं गदर 2 का पहला शो देखने के बाद बाहर निकले दर्शकों ने फिल्म की काफी सराहना की है. दर्शकों ने सनी देओल की एक्टिंग के लिए काफी सराहना की और कहा फिल्म अच्छी है.
गदर 2 रिलीज: फर्स्ट डे और फर्स्ट शो देखकर जानिए, क्या बोले सनी देओल के प्रशंसक - सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर
मेरठ के छोटे बड़े सभी सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म गदर 2 रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक भारी तादात में आ रहे है. ईटीवी भारत ने इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया ली. देखिए क्या बोले प्रशंसक
इसे भी पढ़े-मणिपुर की घटना अडानी को फायदा दिलाने का प्लेटफार्म, सीएम-पीएम की चुप्पी इसका बड़ा सबूत: मेधा पाटकर
लोगों का कहना है कि फिल्म बहुत ही सुंदर और साफ-सुथरी बनी है. इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है.सिनेमा के मैनेजर जावेद ने बताया कि अगले 16 तारीख तक तमाम शो फुल हैं और उसके आगे की बुकिंग भी की जा रही है. उनका कहना है कि काफी दिन के बाद सिनेमा हॉल में कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसको दर्शक पसंद कर रहे हैं. मेरठ में गदर 2 को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.
यह भी पढ़े-अधिवक्ता हत्याकांड: आक्रोशित वकीलों ने कैदी वाहन को किया पंक्चर, 2 घंटे तक चला ड्रामा, पुलिस रही गायब