मेरठः टोल प्लाजा प्रबंधन ने अपने सभी कर्मचारियों को मास्क पहनकर काम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं टोल प्लाजा पर आने वाले वाहन चालकों को भी मास्क देकर जागरूक करने का काम शुरू किया गया है. वेस्टर्न टोल प्लाजा के मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि हमने अपने टोल प्लाजा के क्षेत्र में भी साफ- सफाई रखने को कहा है, जिससे इन बीमारियों से बचा जा सके.
वायरस से पीड़ित हो सकते हैं वाहन चालक
टोल प्लाजा प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह से मेरठ में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आ रहे हैं. उसके चलते सभी को सावधानी बरतनी चाहिए. कोरोना वायरस से पीड़ित संदिग्ध नोएडा, आगरा और दिल्ली में सामने आने के बाद सभी टोल प्लाजा कर्मचारियों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. प्रबंधन का मानना है कि टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहन सवार भी पीड़ित हो सकते हैं.