मेरठ: जनपद के थाना परतापुर क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां नशे में धुत चार बाइक सवार कैंटर से भिड़ गए. घटना में चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कैंटर को भी जब्त कर लिया गया है.
मेरठ: कैंटर से टकराए नशे में धुत बाइक सवार, 4 की मौत - रोड एक्सीडेंट में चार की मौत
यूपी के मेरठ में चार बाइक सवार एक कैंटर से टकरा गए. चारों युवक शराब के नशे में धुत थे. हादसे में चारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सड़क हादसे में चार बाइक सवारों की मौत.
क्या है पूरा मामला-
- घटना मेरठ जिल के परतापुर थाना क्षेत्र में घटी.
- यहां नशे में धुत बाइक सवार चार युवक कैंटर से जा भिड़े.
- मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई.
- सभी मृतक थाना परतापुर क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.
- मामले में अभियोग पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जा रही है.
- पुलिस ने मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है.
परतापुर थाना क्षेत्र में एक बाइक के कैंटर से टकराने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
-चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ
Last Updated : Jul 17, 2019, 8:09 PM IST