मेरठ:थाना देहली गेट क्षेत्र के जली कोठी इलाके को सील करने पहुंची टीम पर अराजक तत्वों द्वारा पथराव के मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में एक इमाम समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अन्य पत्थरबाजों की भी तलाश जारी है. बता दें कि मेरठ पुलिस पत्थरबाजी करने वाले इन लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई करेगी.
मेरठ पुलिस पर पथराव के मामले में इमाम सहित 4 पत्थरबाज गिरफ्तार
यूपी के मेरठ जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र के जली कोठी इलाके को सील करने पहुंची टीम पर असमाजिक तत्वों द्वारा पथराव कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने इमाम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, देहली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी इलाके में तीन मरीज कोरोना पॉजटिव मिले थे, जिसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम, सिटी मजिस्ट्रेट और देलही गेट थानाध्यक्ष यहां सीलिंग की कार्रवाई करने और मरीजों को लेने के लिए पहुंचे थे. आरोप है कि इस बीच यहां असामाजिक तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे हड़कंप मच गया. हंगामे और पत्थरबाजी के बीच सिटी मजिस्ट्रेट सड़क पर गिर गए, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई. ज
जली कोठी में पत्थरबाजी की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स और दो सीओ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करते हुए जिम्मेदार लोगों को बुलाकर आसमजिक तत्वों को पुलिस के हवाले करने की बात की. फिलहाल जली कोठी इलाके को सील किया जा रहा है. मौके पर कई थानों की फोर्स मौजूद है. बता दें कि खुद एसएसपी और डीएम मौके पर पहुंचकर कानून व्यवस्था को संभालते हुए नजर आए.