मेरठ:जिले में 157 कोरोना टेस्ट सैंपलिंग के लिए भेजे गए थे. उनमें 4 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं आज भी 106 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जिसमे शास्त्रीनगर हॉटस्पॉट एरिया से पहल शुरू की गई. 57 सैंपल डोर टू डोर जाकर लिए गए हैं. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.
मेरठ: चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मरीजों की संख्या हुई 69 - coronavirus samachar
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में 106 कोरोना टेस्ट सैंपल में किए गए जिनमें 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं शहर के शास्त्री नगर हॉट स्पॉट एरिया में डोर टू डोर जाकर 57 लोगों के सैंपल लिए गए.
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 69
देशभर में लगातार कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. ऐसे में बात अगर मेरठ की बात की जाए तो जिले में आज चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है. जिसके बाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 69 हो गई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार हो रहे इजाफे से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है.
106 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा 46 लोगों के सैंपल इकट्ठा किए गए हैं. आज जो 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनमे एक जमाती और 3 उसके परिजन शामिल हैं.
डॉ. विश्वास चौधरी, नोडल अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग