उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोकशी रोकने में नाकाम मेरठ पुलिस, चौकी प्रभारी समेत चार सिपाही सस्पेंड - मेरठ की खबरें

मेरठ में गोकशी के मामले में एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं गोकशी की घटना से विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

etv bharat
गौकशी रोकने में नाकाम होने के बाद थाने में करीब पांच घंटे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया

By

Published : Aug 20, 2022, 5:02 PM IST

मेरठःजनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में गोकशी की घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम साबित हो रही थी. इसकी वजह से आए दिन हिंदू संगठनों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को जन्माष्टमी के दिन भी सरूरपुर क्षेत्र में गोकशी की घटना के बाद विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना घेरकर धरना प्रदर्शन किया. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया.

बता दें कि थाना सरूरपुर क्षेत्र में शुक्रवार को जन्माष्टमी के दिन गोकशी की घटना सामने आने के बाद हिंदू संगठनों, विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने में करीब पांच घंटे धरना दिया था. इसके बाद देर रात एसएसपी रोहित सिंह सजवाण (SSP Rohit Singh Sajwan) ने इस मामले में हर्रा चौकी प्रभारी संजय कुमार और वहां तैनात चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.
यह भी पढ़ें- मेरठ में पुलिस की गौ तस्करों से मुठभेड़, तीन घायल और दो फरार

जानकारी के अनुसार जन्माष्टमी के दिन थाना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए मैनापूठी गांव के जंगल में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया. जंगल में चारा लेने गई महिलाओं ने गोवंश के अवशेष देखने के बाद इसकी जानकारी गांव वालों की दी. इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने थाना घेरकर धरना-प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें- झांसी में मंदिर के पास मिला युवती का जला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details