मेरठ: जनपद में यूपी एटीएस ने अवैध ढंग से पासपोर्ट के लिए म्यांमार के रोहिंग्या की जांच रिपोर्ट देने के मामले में 4 दारोगाओं को जिम्मेदार माना है, जिसके बाद अब एसपी सिटी ने उन चारों दारोगाओं के खिलाफ जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है. बता दें कि यूपी ATS ने 2021 में 3 पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया था. ATS की जांच में 4 रोहिंग्या के पास से मेरठ के फर्जी आधार कार्ड और पासपोर्ट मिले थे.
दरअसल, एटीएस (आतंकवाद निरोधक दस्ता) की तरफ से जून 2021 में रोहिंग्या हाफिज शफीक, मुफजुर्रह्मान, अजीजुर्रहमान और मोहम्मद इस्लाइल को गिरफ्तार किया था, जांच में पता चला था कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हवाला कारोबार और म्यांमार से भारत तक मानव तस्करी करते थे. यह गिरोह आधार कार्ड और वोटर कार्ड बनवा कर पासपोर्ट बनवाते थे. फिर भारतीय पहचान पत्र दिखाकर म्यांमार के युवकों को भारत में फैक्ट्रियों में काम दिलवाने और बसाने का काम करते थे.
यह भी पढ़ें-8 वर्ष की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी को मां ने रंगे हाथों पकड़ा