मेरठ:जिले में सोमवार की देर रात थाना रेलवे रोड क्षेत्र स्थित जैन मंदिर में चोरों ने लाखों की चोरी की और फरार हो गए. पुलिस लगातार आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा. दो आरोपियों को पुलिस ने थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है जबकि अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने थाना सदर बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से एक तमंचा छह जिंदा कारतूस चोरी के 31 हजार 950 रुपये बरामद कर लिए हैं.
मेरठ के जैन मंदिर में चोरी करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार - Meerut Jain Temple
मेरठ में सोमवार को जैन मंदिर में लाखों रुपये की चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार चोरों में अमजद नाम का व्यक्ति शामिल है, जिसके पिता युसूफ भाजपा से जुड़े हुए हैं. आरोपी चोर के पिता के शहर में मेरठ के सांसद और विधायक के साथ कई जगह होर्डिंग भी लगे हुए हैं. रेलवे रोड थाना क्षेत्र स्थित शांति नगर दिगंबर जैन मंदिर में चोरों ने धावा बोल दिया था. ऐसे में रोशनदान के सहारे मंदिर परिसर में दाखिल हुए चोरों ने 4 दानपात्र से करीब डेढ़-दो लाख रुपये चोरी कर लिए थे. साथ ही मंदिर परिसर से सोने की प्लेट और चांदी के जेवरात भी चोरी हुए थे.