मेरठ: जिले की पुलिस ने लालकुर्ती के कपड़ा व्यापारी से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य अरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस के मुताबिक, व्यापारी के बेटे के दोस्त ने ही गर्लफ्रेंड को लेकर हुए मनमुटाव में रंगदारी और हत्या की धमकी देने की साजिश रची थी. मेरठ पुलिस की सर्विलांस, एसओजी और लालकुर्ती पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई थी.
गारगोटी थाना अध्यक्ष के मुताबिक, जब पुलिस मामले की जांच कर रही थी तो जांच में दौराला के बदमाश मोनू की संलिप्तता पाई गई. रविवार को पुलिस ने आरोपी मोनू उसके साथी सागर और सोनू की माल रोड पर घेराबंदी की. इस दौरान दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए.
मुठभेड़ में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता गगनदीप सिंह और दौराला निवासी सहज अहलावत को पकड़ लिया. फलावदा निवासी विवेक हत्या के मामले में पहले से ही जमानत पर था. विवेक ने उसे मवाना निवासी सागर ऐरावत और निखिल से मिलवाया था. सागर और सोनू ने सिम की व्यवस्था कराई और गगनदीप ने पुराने फोन में उसका उपयोग किया, जिससे रंगदारी की धमकी दी. फिलहाल निखिल और विवेक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.