उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: घर में अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप, परिजनों ने पत्नी पर जताई हत्या की आशंका - पत्नी पर हत्या की आशंका

मेरठ में घर से अधेड़ की लाश मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने पत्नी पर जताई हत्या की आशंका. पत्नी के खिलाफ पहले से दर्ज है मारपीट का मुकदमा. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र की घटना.

मेरठ में घर से अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप
मेरठ में घर से अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप

By

Published : Dec 1, 2021, 6:54 AM IST

मेरठ: जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र (Medical Police Station of Meerut) इलाके के एल ब्लॉक से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. लाश तीन से चार दिन पुरानी है. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों व अन्य रिश्तेदारों ने पत्नी पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामला मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र (Medical Police Station of Meerut) के एल ब्लॉक चौकी इलाके का है, जहां निर्देश नाम का शख्स अकेले अपने घर में रहता था. पिछले काफी समय से पत्नी से उसकी अनबन चल रही थी. इसीलिए वह उसे छोड़कर चली गई थी. वहीं, उसकी मां भी अपनी बेटियों के साथ रहती है.

मेरठ में घर से अधेड़ की लाश मिलने से हड़कंप

इसे भी पढ़ें -चैलेंजर ट्रॉफी: आगरा की एक बेटी बनी महिला INDIA B की कोच तो दूसरी खेलने को बेताब

हालांकि, रिश्तेदारों ने किसी काम से उसे फोन कर संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन जब वह फोन नहीं उठाया तो वे उसके घर पहुंच गए. घर पहुंचते ही कमरे में सड़ी हुई लाश देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. परिजनों ने पत्नी पर हत्या की आशंका जताते हुए उसके खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

परिजनों की मानें तो पिछले काफी समय से दोनों के बीच अनबन चल रहा था और कई बार पत्नी मारपीट भी कर चुकी है. जिसका मुकदमा पहले ही दर्ज है और अब निर्देश की लाश कई सवाल खड़े करती है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details