उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और पूर्व बसपा विधायक चंद्रवीर ने किया कोर्ट में सरेंडर

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सपा के पूर्व मंत्री और बसपा के पूर्व विधायक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. वहीं कोर्ट ने इन लोगों को निजी मुचलके पर जमानत दी है.

etv bharat
सपा के पूर्व मंत्री और पूर्व बसपा विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर.

By

Published : Feb 27, 2020, 7:45 PM IST

मेरठ:सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर ने गुरुवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए. लंबे समय से तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए शाहिद मंजूर और चंद्रवीर को न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश दिए थे. कोर्ट में पेश होने के बाद शाहिद मंजूर को 50 हजार के निजी मुचलके पर जबकि चंद्रवीर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.

सपा के पूर्व मंत्री और पूर्व बसपा विधायक ने किया कोर्ट में सरेंडर.

सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के खिलाफ वर्ष 2017 में थाना गंगा नगर इलाके में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें काफी समय से शाहिद मंजूर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उनका एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: दारोगा की पत्नी पर युवती ने लगाया तेजाब डालने का आरोप

वहीं सरधना के पूर्व बसपा विधायक पर भी 2007 और 2017 में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज हुए थे. वह भी कोर्ट में तारीख पर नहीं आ रहे थे, जिसके बाद कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व विधायक चंद्रवीर को भी न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश दे दिए थे. गुरुवार को दोनों लोग कोर्ट में पेश हुए,​ जिसके बाद माननीय कोर्ट ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details