मेरठ:सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर और बसपा के पूर्व विधायक चंद्रवीर ने गुरुवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कोर्ट में पेश हुए. लंबे समय से तारीख पर न आने के कारण कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए शाहिद मंजूर और चंद्रवीर को न्यायिक हिरासत में लेने के आदेश दिए थे. कोर्ट में पेश होने के बाद शाहिद मंजूर को 50 हजार के निजी मुचलके पर जबकि चंद्रवीर को 25 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई.
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के खिलाफ वर्ष 2017 में थाना गंगा नगर इलाके में आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. जिसमें काफी समय से शाहिद मंजूर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए उनका एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया था.