मेरठः जिले के एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने पूर्व सांसद के बेटे पर पिस्टल तानने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया. पुलिस ने सफाई दी है कि पिस्टल नकली थी.
मेरठ में गुरुवार को अनोखा घटनाक्रम हुआ. यहां पूर्व सांसद के बेटे पर एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उसने कनपटी पर पिस्टल तानकर हंगामा किया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर चली गई. बाद में पता चला कि आरोपी पूर्व बसपा सांसद हाजी शाहिद अखलाक का बेटा शाकिब है. वह साथी के साथ रेस्टोरेंट थार गाड़ी से पहुंचा था.
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पूर्व सांसद के बेटे ने पहले कुछ आर्डर दिया. देरी होने पर वह अभद्रता करने लगा. इसके बाद उस पर पिस्टल तान दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को लेकर थाने चली आई. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि आरोपी ने जो पिस्टल तानी थी वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने वाली बंदूक है और कुछ भी नहीं. हालांकि यह जरूर चर्चा हुई की पूर्व सांसद के बेटे को पुलिस ने हवालात के बजाए एसी वाले कमरे में बैठाया. बताया गया कि आरोपी ने आज ही नकली पिस्टल खरीदी थी. पुलिस की ओर से शाम को इस संबंध में विज्ञप्ति जारी की गई.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में कुत्तों के हमले से मौत मामले में मुख्य सचिव, वीसी व नगर आयुक्त को एनएचआरसी का नोटिस