उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा से निष्कासित किए गए पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पार्षदों के साथ किया ताकत का प्रदर्शन - पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पार्षदों के साथ किया ताकत का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने पार्षदों के साथ ताकत का प्रदर्शन किया. इस दौरान मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से पूर्व विधायक विजय यादव ने भी पूर्व विधायक को समर्थन देने की बात कही है.

पूर्व विधायक योगेश वर्मा.
बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक योगेश वर्मा.

By

Published : Nov 26, 2019, 6:49 PM IST

मेरठः बहुजन समाज पार्टी ने हस्तिनापुर से पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनकी पत्नी मेरठ की मौजूदा महापौर सुनीता वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था. मंगलवार को पूर्व विधायक ने कई पार्षदों के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस दौरान मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से पूर्व विधायक विजय यादव ने भी बहुजन समाज पार्टी छोड़ने और पूर्व विधायक को अपना समर्थन देने की घोषणा की.

बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक योगेश वर्मा.

इस दौरान पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने बसपा के मौजूदा कोऑर्डिनेटर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इन सभी के बूथ और बैंक खाते चेक कराने चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे ही कोऑर्डिनेटरों के बहकावे में आकर बसपा प्रमुख मायावती ने उन्हें पूर्व में भी एक बार पार्टी से निकाला था. इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली: चेयरमैन के निरीक्षण में खुली सफाई व्यवस्था की पोल, लगाया 1 लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details