मेरठ : मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर पाबंदी के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने सनसनीखेज बयान दिया है. सोमवार को मस्जिदों में 100 लोगों को नमाज पढ़ने की अनुमति देने की मांग लेकर कमिश्नर से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक ने मस्जिदों में पाबंदी पर आपत्ति जताई. उनका कहना है कि शादी ब्याह तो पांच लोगों की मौजूदगी में हो सकते हैं, लेकिन रमजान में नमाज पांच लोगों के साथ संभव नहीं है. लिहाजा ऐसे में मस्जिदों में 100 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाज पढ़ने की अनुमति दी जाए.
पांच लोगों में शादी ब्याह हो सकते हैं, नमाज नहीं: पूर्व विधायक - धार्मिक स्थलों में पांच से अधिक व्यक्तियों के जाने पर पाबंदी
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र शर्मा ने मस्जिद में पांच से अधिक लोगों के जाने पर लगाई गई पाबंदी पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पांच लोगों में शादी ब्याह हो सकते हैं, नमाज नहीं.
बता दें कि शासन के आदेश पर जिला प्रशासन नेधार्मिक स्थलों में पांच से अधिक व्यक्तियों के जाने पर पाबंदीलगा दी है. ऐसे में रमजान के महीने में मस्जिदों में 100 लोगों को नमाज की अनुमति देने की मांग लेकर शहर काजी जेनुस साजिद्दीन सहित कई गणमान्य लोग मंडल आयुक्त कार्यालय में कमिश्नर सुरेंद्र सिंह से मिलने पहुंचे थे, जहां कमिश्नर से मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने मस्जिदों में सामूहिक नमाज पर पाबंदी पर एतराज जताया. इसी के साथ वह यहां तक कह गए कि नमाज पर पाबंदी लगाना उचित नहीं. हालांकि शादी-ब्याह पांच लोगों की मौजूदगी में हो सकते हैं.