मेरठ :जिले में दिवाली की रात फायरिंग का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो पूर्व विधायक गोपाल काली का है. इसमें मेरठ के पूर्व विधायक और भाजपा नेता गोपाल काली दिवाली की रात बंदूक से हवा में फायरिंग करते दिख रहे हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि पूर्व विधायक के बेटे ने ही यह वीडियो बनाया है, और विधायक ने खुद ही अपने फेसबुक अकाउंट पर इसे पोस्ट किया है.
दनादन गोली चलाते दिखे पूर्व विधायक, वीडियो वायरल - वायरल वीडियो में फायरिग करते दिखे पूर्व विधायक
दिवाली की रात बंदूक से फायरिंग करते एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मेरठ के पूर्व विधायक व बीजेपी नेता गोपाल काली का बताया जा रहा है.
दिवाली की रात गोली चलाते दिखे पूर्व विधायक.
एनजीटी के आदेशों की अवहेलना
एनजीटी के निर्देश के बाद दिल्ली-एनसीआर सहित तमाम शहरों में पटाखों के उपयोग पर बैन लगा हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 13 जिलों में पटाखों के उपयोग पर बैन लगाया है. इसमें मेरठ भी शामिल है. ऐसे में दिवाली की रात फायरिंग, आदेशों की अवहेलना दिखाता है. फिलहाल इस मामले पर प्रशासन भी कुछ नहीं बोल रहा.