मेरठः पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री और हॉस्पिटल में सील लगाने बाद उसके गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है. पुलिस जल्द ही पूर्व मंत्री और उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर सकती है. वहीं, गिरफ्तारी से पहले ही हाजी याकूब कुरैशी अपने घर पर ताला लगाकर परिवार सहित फरार हो गया है.
पुलिस हाजी याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे इमरान, फिरोज का गिरफ्तारी वारंट लेने की तैयारी में जुटी है. मुकदमे में याकूब की मीट फैक्ट्री के मैनेजर मोहित त्यागी का नाम भी शामिल कर लिया गया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मैनेजर मोहित त्यागी की भी घेराबंदी शुरू कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी पर कसा कानूनी शिकंजा, गैंगस्टर लगाने की तैयारी
गिरफ्तारी के डर से पूर्व मंत्री याकूब घर पर ताला लगा परिवार सहित फरार - Former Minister Haji Yakub Qureshi
मेरठ में पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री और हॉस्पिटल में सील लगाने बाद उसके गिरफ्तारी की तैयारी शुरू हो गई है. गिरफ्तारी के डर से कुरैशी परिवार सहित फरार हो गया है.
पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज होने के बाद याकूब और उसका परिवार फरार चल रहा है. चर्चा है कि याकूब फैमिली कोर्ट से अग्रिम जमानत लेने की तैयारी में लगी हुई है. शायद यही वजह है कि याकूब ने पुलिस के नोटिस का जवाब नहीं दिया है. बताया गया कि अभी कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी याकूब पक्ष ने नहीं लगाई है. याकूब कुरैशी और उसके परिवार समेत नामजद 14 लोगों के खिलाफ किठौर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है. जिसमें घटनास्थल पर मिले मीट फैक्ट्री में सभी सबूतों का जिक्र किया गया है. यह फैक्ट्री अवैध तरीके से चल रही थी, इसको पुलिस ने लिखा-पढ़ी में कर दिया है.