उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Haji Yaqoob Qureshi: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटे दूसरी जेलों में शिफ्ट

मेरठ जेल से पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को दूसरी जेलों में भेज दिया गया है. याकूब कुरैशी को सोनभद्र जिला जेल भेजा गया है. वहीं, उनके दोनों बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर और फिरोज को बलरामपुर जेल भेजा गया है.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी

By

Published : Jan 17, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Jan 17, 2023, 2:39 PM IST

ईटीवी भारत ने मेरठ जेल कारागार के जेल अधीक्षक से खास बातचीत की

मेरठ: चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में निरुद्ध पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों को सोमवार देर रात को प्रदेश की तीन अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया. शासन स्तर से लिए गए निर्णय के बाद यह कदम उठाया गया. पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी को मेरठ जेल से सोनभद्र जेल भेजा गया है. वहीं, बड़े बेटे इमरान को सिद्धार्थनगर जेल और छोटे बेटे फिरोज को बलरामपुर जेल भेजा गया है. यह पूरी कार्रवाई बड़े ही गुपचुप ढंग से की गई. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए ईटीवी भारत ने मेरठ जेल कारागार के जेल अधीक्षक राकेश कुमार से खास बातचीत की.

बता दें कि करीब 9 माह से फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान पर 50-50 हजार रुपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया हुआ था. पूर्व मंत्री और उनके बेटे इमरान को पुलिस ने दिल्ली से 7 जनवरी को गिरफ्तार किया था. याकूब कुरैशी और इमरान को मेरठ जेल में बंद किया गया था. जबकि, उससे पूर्व में उनके फरार चल रहे एक बेटे को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चौधरी चरण सिंह जिला कारागार के जेल अधीक्षक ने बताया कि पूर्व मंत्री याकूब और उनके बेटे इमरान 7 दिसंबर को जेल भेजे गए थे. लगभग एक हफ्ता वह यहां रहे हैं. जेल अधीक्षक ने कहा कि जब तक याकूब और उनके बेटे यहां रहे हैं, उनका व्यवहार सामान्य रहा है. सामान्य बंदियों की तरह ही उनको रखा गया है. जेल अधीक्षक का कहना है कि हो सकता है कि क्योंकि यह लोग लोकल हैं दवाब बनाते या हो सकता है कि अवैध मुलाकात कराने का प्रयास करते. इस कारण से इन्हें अन्यंत्र कारागारों में स्थानांतरित कराने का आदेश दिया गया हो.

जेल अधीक्षक ने बताया कि याकूब को सोनभद्र जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है. जबकि, फिरोज को सिद्धार्थनगर में और इमरान को बलरामपुर जेल में शिफ्ट किया गया है. इस दौरान तीनों के व्यवहार के बारे में जेल अधीक्षक ने बताया कि नियमानुसार उनकी मुलाकात कराई जाती थी. जब भी कोई तीनों पिता-पुत्रों में से किसी से भी मिलने आता था तो कैमरे की निगरानी और एक डिप्टी जेलर की मौजूदगी में मुलाकातियों को मिलने दिया जाता था.

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके बेटों से मिलने वाले

8 जनवरी को रविवार था रविवार को कोई मुलाकात नहीं होती, 9 जनवरी को तीन-तीन लोगों ने तीनों से मुलाकात की, 10 जनवरी को कोई मुलाकात तीनों से करने नहीं आया, 11 जनवरी को भी तीन-तीन लोग तीनों से मुलाकात करने पहुंचे थे, 12 और 13 जनवरी को भी कोई मुलाकात करने नहीं पहुंचा, 14 जनवरी को सिर्फ इमरान और फिरोज उर्फ भूरा से तीन लोगों द्वारा मुलाकात की गई थी, 15 जनवरी को रविवार था कोई मुलाकात नहीं, 16 जनवरी को सिर्फ एक मुलाकात फिरोज उर्फ भूरा से करने एक शख्स पहुंचा था.

याकूब कुरैशी पर दर्ज हैं 16 मामले

याकूब कुरैशी और उनके परिवार का बेहद ही आपराधिक इतिहास है. याकूब कुरैशी पर अलग-अलग 16 मामले दर्ज हैं. जबकि, उनके बेटे इमरान पर 9 मामले दर्ज हैं. एक महीने पहले पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के फरार चल रहे छोटे बेटे फिरोज उर्फ भूरा को पुलिस ने पकड़ा था. पुलिस गाजियाबाद से उसे पकड़कर लाई थी. बता दें कि भूरा भी गैंगस्टर में वांछित था. दिसंबर में पुलिस ने भूरा को गाजियाबाद के एक फ्लैट से पकड़ा था.

याकूब की कहानी भी फिल्म से कम नहीं

सलाख़ों के पीछे पहुंच चुके पूर्व मंत्री याकूब की कामयाबी का सफर रोचक है. बताया जाता है कि मेरठ की सड़कों पर 1989 तक याकूब ठेले पर नींबू बेचा करते थे. इतना ही नहीं गुड़ का व्यापार भी याकूब कुरैशी ने किया था. उसके बाद में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम शुरू किया और फिर उसके बाद मीट के कारोबार में आ गए. यहां से ही याकूब कुरैशी की एंट्री फिर राजनीति में हुई और बीएसपी में शामिल होकर चुनाव लड़े जीते और मंत्री भी बने.

याकूब कुरैशी का विवादों से गहरा रहा नाता

याकूब कुरैशी का नाम सबसे पहले तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2006 में उसने डेनमार्क के एक कार्टूनिस्ट का सिर कलम करने वाले को 51 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी थी. फरवरी 2011 में याकूब कुरैशी ने मेरठ में हापुड़ अड्‌डे पर सिपाही चहन सिंह बालियान को गाड़ी को आगे न जाने पर थप्पड़ जड़ दिया था. सिपाही ने इंसाफ के लिए मेरठ से लेकर लखनऊ तक गुहार लगाई थी. मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने हाजी याकूब कुरैशी के स्वामित्व के एक अस्पताल को कथित तौर पर बिना लाइसेंस के चलता पाया था, जिसे बाद में सील कर दिया गया. मेरठ के शास्त्री नगर में कुरैशी परिवार के स्वामित्व वाले एक स्कूल को भी बंद कर दिया गया था. क्योंकि, मैनेजमेंट के पास किसी भी वैध शिक्षा बोर्ड से मान्यता का प्रमाण नहीं था.

बंद पड़ी मीट फैक्ट्री में हो रहा था मीट का बड़े पैमाने पर कारोबार

हापुड़ रोड़ पर अल्लीपुर में स्थित पूर्व मंत्री की मीट फैक्ट्री में पांच करोड़ का अवैध मीट 30 मार्च 2021 को पकड़ा गया था. तभी से याकूब सपरिवार फरार थे. बीच में उनकी पत्नी को जमानत जरूर मिल गई थी. 6 महीने पहले याकूब कुरैशी की 125 करोड़ की संपत्ति कुर्क हो चुकी है. कुर्की की इस कार्रवाई में पुलिस को 10 घंटे का वक्त लगा था. याकूब का मीट प्लांट करीब 220 बीघे जमीन में बना है, जिस पर फिलहाल सील लगी हुई है.

याकूब के नाम पर 32 वाहन और अरबों की संपत्ति है

याकूब कुरैशी के नाम पर 32 वाहन रजिस्टर्ड हैं. इनमें ट्रक से लेकर ऑडी कार तक शामिल हैं. पुलिस अबतक याकूब कुरैशी की करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता लगा चुकी है. कागजी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद उसे भी जब्त किया जा सकता है. निश्चित तौर अब शासन द्वारा जेल शिफ्ट करने के बाद याकूब कुरैशी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी और उसमें भी बड़ी बात यह है कि याकूब कुरैशी के साथ-साथ उसके दोनों बेटों को भी अलग-अलग जेलों में स्थानांतरित किया गया है.

यह भी पढ़ें:Aligarh Stone Pelting Incident: अलीगढ़ में चिकन खरीदने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव, कई घायल

Last Updated : Jan 17, 2023, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details