उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरार चल रहे पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी का बेटा गिरफ्तार - मीट प्लांट अल फहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड

मंत्री हाजी कुरैशी का बेटा गिरफ्तार
मंत्री हाजी कुरैशी का बेटा गिरफ्तार

By

Published : Nov 28, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:10 PM IST

16:58 November 28

पूर्व मंत्री हाजी कुरैशी के फरार चल रहे बेटे फिरोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि, पुलिस विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.

जानकारी देते हुए . एसपी सिटी पीयूष सिंह

मेरठ:बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Former Minister Yakub Qureshi) के बेटे फिरोज याकूब को एसपी सिटी मेरठ की स्पेशल टीम और खरखौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके के एक अपार्टमेंट में फिरोज याकूब छुपा हुआ था. फिरोज पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है. साथ ही पुलिस विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.

पश्चिम उत्तर प्रदेश में मुस्लिम राजनीति का केंद्र रहे याकूब कुरैशी के सितारे गर्दिश में है. 31 मार्च को मेरठ पुलिस ने याकूब के मीट प्लांट अल फहीम मिटेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Meat Plant Al Faheem Meatex Pvt Ltd) में छापा मारा था, जहां पर भारी मात्रा में अवैध मीट बरामद हुआ था. इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और 10 लोग मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए, जिसके बाद याकूब परिवार फरार हो गया. इस मामले में याकूब कुरैशी उनके बेटे इमरान फिरोज और उनकी पत्नी संजीदा बेगम आरोपी बनाए गए, जिसके बाद याकूब के घर की कुर्की करने के साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई भी की गई. इतना ही नहीं याकूब और उनके बेटो पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था.

इसी कड़ी में मेरठ पुलिस पिछले 8 महीनों से याकूब कुरैशी और उसके परिवार को तलाश कर रही थी. लेकिन तमाम मशक्कत के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसी दौरान एसपी सिटी पीयूष सिंह और उनके टीम ने फिरोज याकूब को गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके से एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. फिलहाल थाना खरखौदा पुलिस और एसपी सिटी की स्पेशल टीम फिरोज को मेरठ लेकर आ रही है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. एसपी सिटी पीयूष सिंह के मुताबिक, फिरोज से करीब 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं. यह भी संकेत दिए जा रहे हैं कि फिरोज की गिरफ्तारी के बाद याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए अहम सुराग मिल सकेंगे.

यह भी पढ़ें-मेरठ में लेनदेन के विवाद में हुआ था ठेकेदार का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details