उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर तीसरे मंजिल से गिरे, मौत

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार के ससुर की हादसे में मौत हो गई. आर्मी से रिटायर्ड हवलदार अनिल मकान की तीसरी मंंजिल से नीचे गिर गए थे. अस्पताल में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार (फाइल फोटो).

By

Published : Aug 18, 2019, 8:09 PM IST

मेरठ:भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार पैर फिसलने से मकान की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए. राहगीरों की सूचना पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. सेवानिवृत्त सैनिक अनिल कुमार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. सूचना पर प्रवीण कुमार भी अस्पताल पहुंच गए. इसके साथ ही स्थानीय टीपी नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पूर्व भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार के ससुर की मौत.

पैर फिसलने से हुआ हादसा

  • प्रवीण कुमार के ससुर अनिल कुमार टीपीनगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा में अपने परिवार के साथ रहते थे.
  • रविवार सुबह करीब सवा दस बजे अनिल कुमार पुदीने की पत्तियां तोड़ने के लिए मकान की तीसरी मंजिल पर गए थे.
  • यहां बारिश का पानी भरा होने की वजह से उनका पैर फिसल गया और वे तीसरी मंजिल से नीचे जा गिरे.
  • कुछ राहगीरों ने यह हादसा देखा और उनके परिजनों को सूचना दी.
  • आनन-फानन में परिवार वालों ने गंभीर रूप से घायल अनिल कुमार को बागपत रोड स्थित हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
  • उपचार के दौरान गंभीर रूप से जख्मी अनिल कुमार ने दम तोड़ दिया.

उनके दोनों पैरों में फ्रैक्चर था. इसके अलावा उनके सिर, कंधे और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं थीं. साथ ही उन्हें ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी. काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका.
-सुधाकर जैन, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details