उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले- भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की आदर्श जोड़ी हैं मोदी-योगी

मेरठ में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला के कैम्प कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस तूफान में आगामी चुनावों में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अस्तित्व का संघर्ष करती दिखाई पड़ेंगी.

etv bharat
एक्स डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Oct 30, 2022, 9:29 AM IST

Updated : Oct 30, 2022, 10:52 AM IST

मेरठ: पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को मेरठ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहाकि कहा कि मोदी जैसा कोई राष्ट्रभक्त और ईमानदार नहीं है. भारतवर्ष में मोदी का कोई विकल्प नहीं है. गुजरात, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा सफल होगी. साथ ही मोदी और योगी की जोड़ी, भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की आदर्श जोड़ी है.

जानकारी देते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

दरअसल, एक्स डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा पूर्व राज्यमंत्री सुनील भराला के कैम्प कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. उन्होंने श्रम कल्याण परिषद के पूर्व चेयरमैन और पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सुनील भराला के पल्लवपुरम स्थित आवास पर पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत भी की. कहा कि बीजेपी के इस तूफान में आगामी चुनावों में सपा, बसपा, आप या फिर चाहे कांग्रेस हो सभी अस्तित्व का संघर्ष करती दिखाई पड़ेंगी.

पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

योगी सरकार की तारीफ करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांवड़ यात्रा पर पहले पत्थर बरसते थे और अब फूल बरसते हैं. आज कुछ ऐसे लोग है, जो छदम भेष धारण करके पीएम मोदी पर तरह-तरह के अनर्गल प्रलाप करते हैं. ऐसे लोग दिवास्वप्न देख रहे हैं. गुजरात हो या हिमाचल या यूपी में नगर निकायों के होने वाले चुनाव हो. हर जगह बीजेपी की आंधी है, जो कि अब तूफान बन गई है.

संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

वहीं, पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह मानते हैं कि मोदी और योगी की जो जोड़ी है, ये भारत की प्रशासनिक व्यवस्था की आदर्श जोड़ी है, जो नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. उत्तर प्रदेश आज दूसरे प्रदेशों के लिए एक मॉडल प्रदेश बन गया है, डिजिटाइजेशन हो या मेक इन इंडिया हो आज यूपी हर चीज में नम्बर वन बन गया है.

मुजफ्फरनगर:जनपद के खतौली के गांव शाहपुर में हुए संत सम्मेलन में शनिवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधान परिषद के सदस्य डॉ दिनेश शर्मा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में प्राधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से परिवर्तन हो रहा है. खेत खलियान से लेकर बहन बेटियों की सुरक्षा और किसान भी समृद्धशाली बन रहा है.

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि संतों ने सदा देश को नई दिशा देने का काम किया है. उन्होंने अपने संबोधन में मुजफ्फरनगर दंगा का भी जिक्र कर लोगों को भावनात्मक रूप से जोडकर सरकार की उपलब्धियां और कानून सुरक्षा का अहसास दिलाया. कहां की सड़क बिजली पानी और खेत खलियान भी समृद्ध साली बनकर देश प्रदेश की उन्नति में भागीदार बन रहे हैं.

यह भी पढ़ें-यूपी को वन ट्रिलियन इकॉनमी बनाने पर फोकस, MSME उद्यमी महासम्मेलन में योगी बनाएंगे रूपरेखा

Last Updated : Oct 30, 2022, 10:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details